Ajay Devgn: जब अजय देवगन को पीटने के लिए घेर लिया था भीड़ ने, बचाने के लिए 200 फाइटर्स को लेकर पहुंचे थे पिता, जानिए क्या हुआ था

Ajay Devgn: अजय देवगन फिल्मी पर्दे पर तो एक्शन दिखाते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में भी वह कई बार लोगों से भिड़ चुके हैं। उनकी लाइफ का एक ऐसा ही रोचक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं।

July 21, 2024
When Ajay devgn father came with Fighters to save him
Ajay Devgn: जब अजय देवगन को पीटने के लिए घेर लिया था भीड़ ने, बचाने के लिए 200 फाइटर्स को लेकर पहुंचे थे पिता, जानिए क्या हुआ था
Share

Ajay Devgn: अजय देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि अजय देवगन का एक्शन अवतार सबको पसंद आता है। अजय देवगन ने कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त एक्शन किए हैं। उन्होंने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में लोगों को उनका एक्शन डोज देखने को मिला था। पहली ही फिल्म से वह सुर्खियों में आ गए थे।

इसके बाद लोग उनके एक्शन के दीवाने हो गए। फिल्म में सिंघम के बाद लोग उन्हें सिंघम के नाम से जानने लगे हैं। बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर थे। आज हम आपको अजय देवगन की जिंदगी का एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं।

रियल लाइफ में कई बार भिड़ चुके हैं अजय:

अजय देवगन फिल्मी पर्दे पर तो एक्शन दिखाते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में भी वह कई बार लोगों से भिड़ चुके हैं। उनकी लाइफ का एक ऐसा ही रोचक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक बार अजय देवगन भीड़ के बीच फंस गए थे और भीड़ उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गई थी। बात यहां तक पहुंच गई थी कि अजय को बचाने के लिए उनके पिता वीरू देवगन बहुत सारे फाइटर्स के साथ पहुंच गए थे।

एक इंटरव्यू में किया था खुलासा:

दरअसल, इस किस्से का खुलासा खुद अजय देवगन और साजिद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से फिल्मों में उनके एक्शन अवतार को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने बताया कि वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी कई बार एक्शन कर चुके हैं।

उन्होंने बताया था कि वह रियल लाइफ में कई बार लोगों के साथ लड़ चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि वह रियल लाइफ में कई लोगों को पीट चुके हैं और खुद भी कई बार मार खाई है।

भीड़ ने घेर लिया था अजय देवगन को:

इस पर इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन के साथ बैठे साजिद खान ने एक किस्सा बताया था साजिद ने कहा था कि उस दौर में अजय देवगन के पास एक जीप थे। वे लोग अक्सर उस जीप में घूमा करते थे। एक बार जब वे लोग जीप में घूम रहे थे तो एक पतली गली से अचानक एक बच्चा दौड़कर जीप के सामने आ गया।

हालांकि अजय देवगन ने तेज ब्रेक लगा लिए थे। बच्चे को चोट नहीं लगी। लेकिन बच्चा डर के मारे रोने लगा। बच्चे को रोता देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्हें लगा कि बच्चे को जीप से चोट लग गई। ऐसे में भीड़ ने अजय देवगन को घेर लिया।

दो सौ फाइटर्स के साथ पहुंच गए वीरू देवगन:

भीड़ अजय देवगन को पीटने पर उतारू हो गई। साजिद खान ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। थोड़ी देर में भीड़ में उपस्थित लोग उन्हें पीटने लगे। इस बात की खबर किसी तरह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन तक पहुंच गई।

वह अपने बेटे को बचाने के लिए मात्र 10 मिनट में वहां पर अपने साथ डेढ़ सौ से दो सौ फाइटर्स के साथ वहां पहुंच गए। साजिद ने बताया था कि वहां पूरा हिंदी फिल्मों जैसा सीन हो गया था। वीरू देवगन वहां आते ही बोले कि कौन है जिसने उनके बेटे को हाथ लगाया, सामने आओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Facebook
X (Twitter)