Ajay Devgn: अजय देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि अजय देवगन का एक्शन अवतार सबको पसंद आता है। Ajay Devgn ने कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त एक्शन किए हैं। उन्होंने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। इस फिल्म में लोगों को उनका एक्शन डोज देखने को मिला था। पहली ही फिल्म से वह सुर्खियों में आ गए थे।
इसके बाद लोग उनके एक्शन के दीवाने हो गए। फिल्म में सिंघम के बाद लोग उन्हें सिंघम के नाम से जानने लगे हैं। बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर थे। आज हम आपको अजय देवगन की जिंदगी का एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं।
रियल लाइफ में कई बार भिड़ चुके हैं Ajay Devgn:
Ajay Devgn फिल्मी पर्दे पर तो एक्शन दिखाते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में भी वह कई बार लोगों से भिड़ चुके हैं। उनकी लाइफ का एक ऐसा ही रोचक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक बार अजय देवगन भीड़ के बीच फंस गए थे और भीड़ उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गई थी। बात यहां तक पहुंच गई थी कि अजय को बचाने के लिए उनके पिता वीरू देवगन बहुत सारे फाइटर्स के साथ पहुंच गए थे।
एक इंटरव्यू में किया था खुलासा:
दरअसल, इस किस्से का खुलासा खुद Ajay Devgn और साजिद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से फिल्मों में उनके एक्शन अवतार को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने बताया कि वह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी कई बार एक्शन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया था कि वह रियल लाइफ में कई बार लोगों के साथ लड़ चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि वह रियल लाइफ में कई लोगों को पीट चुके हैं और खुद भी कई बार मार खाई है।
भीड़ ने घेर लिया था अजय देवगन को:
इस पर इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन के साथ बैठे साजिद खान ने एक किस्सा बताया था साजिद ने कहा था कि उस दौर में अजय देवगन के पास एक जीप थे। वे लोग अक्सर उस जीप में घूमा करते थे। एक बार जब वे लोग जीप में घूम रहे थे तो एक पतली गली से अचानक एक बच्चा दौड़कर जीप के सामने आ गया।
हालांकि Ajay Devgn ने तेज ब्रेक लगा लिए थे। बच्चे को चोट नहीं लगी। लेकिन बच्चा डर के मारे रोने लगा। बच्चे को रोता देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्हें लगा कि बच्चे को जीप से चोट लग गई। भीड़ इस कदर गुस्से में थी कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। लोगों ने बिना सच्चाई जाने अजय देवगन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। साजिद खान ने कई बार समझाने की कोशिश की कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ है, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। मामला धीरे-धीरे बेकाबू होने लगा और बात हाथापाई तक पहुंच गई।ऐसे में भीड़ ने अजय देवगन को घेर लिया।
दो सौ फाइटर्स के साथ पहुंच गए वीरू देवगन:
भीड़ Ajay Devgn को पीटने पर उतारू हो गई। साजिद खान ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। थोड़ी देर में भीड़ में उपस्थित लोग उन्हें पीटने लगे। इस बात की खबर किसी तरह अजय देवगन के पिता वीरू देवगन तक पहुंच गई।
वह अपने बेटे को बचाने के लिए मात्र 10 मिनट में वहां पर अपने साथ डेढ़ सौ से दो सौ फाइटर्स के साथ वहां पहुंच गए। साजिद ने बताया था कि वहां पूरा हिंदी फिल्मों जैसा सीन हो गया था। वीरू देवगन वहां आते ही बोले कि कौन है जिसने उनके बेटे को हाथ लगाया, सामने आओ।