UPI payment without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं GPay, PhonePe से पेमेंट, जानिए कैसे

July 14, 2024
How to make UPI payment without Internet
UPI payment without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं GPay, PhonePe से पेमेंट, जानिए कैसे

UPI payment without Internet: क्या आपको पता है कि बिना इंटरनेट के भी आप अपने फोन से यूपीआई या डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट भी GPay, PhonePe और Paytm जैसी यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI payment without Internet: मोबाइल ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है। मोबाइल अब सिर्फ कॉलिंग के ही काम का नहीं है बल्कि इससे हमारे रोजमर्रा के कई काम घर बैठे हो जाते हैं। चाहे शॉपिंग करनी हो या पैसे का लेन देन, मोबाइल के जरिए हम आसानी से कहीं से भी कर सकते हैं। अब डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोग अब अपनी जेब में कैश नहीं रखते बल्कि मोबाइल के जरिए डिजिटल लेन देन करते हैं।

कह सकते हैं कि अब लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि वे बैंक अपनी जेब में ही लेकर चलते हैं। किसी को भी पेमेंट करना हो तो हम यूपीआई के जरिए आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए बहुत सारी ऐप्स होती हैं। जैसे लोग GPay, PhonePe और Paytm जैसी (UPI) सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं।

बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं यूपीआई से पेमेंट:

हालांकि यूपीआई से पेमेंट करते वक्त लोगों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, यूपीआई पेमेंट के लिए मोबाइल में इंटरनेट का होना जरूरी है। जब कभी फोन में इंटरनेट नहीं होता तो लोग इन ऐप्स के जरिए यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाते। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना इंटरनेट के भी आप अपने फोन से यूपीआई या डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट भी GPay, PhonePe और Paytm जैसी यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

*99# कोड:

दरअसल, आप USSD सर्विस के जरिए बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा। तकनीकी भाषा में इसे USSD सर्विस कहते हैं। ऐसे में आप भी *99# USSD सर्विस का उपयोग कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। यह सर्विस बिना इंटरनेट भी काम करेगी और आप इसके यूपीआई पेमेंट भी कर पाएंगे। जानते हैं कैसे।

ऐसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल:

इस USSD सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के डायल पैड में जाकर *99# टाइप करना होगा। टाइप करने के बाद आपको कॉल का बटन दबाना होगा। कॉल का बटन दबाने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके सामने पॉपअप मेन्यू में 7 नए ऑप्शन नजर आएंगे। इन ऑप्शन में से आपको 1 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने मोबाइल पर सेंड मनी का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर टैप करें।

टैप करने के बाद जिस व्यक्ति को आपको पेमेंट करना है, उसका मोबाइल नंबर आपको डालना होगा। इसके बाद सेंड मनी के विकल्प पर जाकर टैप करना होगा। इसके साथ ही आप UPI अकाउंट से जुड़ा व्यक्ति का मोबाइल नंबर टाइप कर भी सेंड मनी पर टैप कर सकते हैं।

बताना होगा कारण:

इस तरह से किसी को पेमेंट करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। सबसे पहले आप जितना पेमेंट करा है उसे न्यूमेरिक में लिखना होगा। इसके बाद सेंड का बटन दबाते ही पेमेंट हो जाएगा। इसके साथ हीि आपको कारण भी बताना होगा। पॉपअप में आपको कारण बताना होगा कि आप जो पेमेंट कर रहे हो वो आप रेंट, लोन या शॉपिंग आदि के लिए पेमेंट कर रहे हैं या किसी अन्य कारण के लिए।

इन बातों का भी रखें ध्यान:

बिना इंटरनेट USSD सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट करते वक्त कुछ अन्य बातों का भी आपको ध्यान रखना होगा। बिना इंटरनेट USSD सर्विस के जरिए पेमेंट करने के जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड हो। इसके साथ ही वही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा होना जरूरी है। ऐसे में आप सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पाएंगे जो यूपीआई और आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *