Bull Attack: जंगली बैल की जबरदस्त ताकत, एक ही वार से हवा में उछाल दिया सड़क पर जा रहे ऑटो रिक्शा को

Bull Attack: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली बैल ने सड़क पर जा रहे एक वाहन पर हमला कर दिया। इस टक्कर से बैल की ताकत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बैल ने वाहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन हवा में उछल गया।

August 03, 2024
Bull Attack on Auto Rickshaw
Bull Attack: जंगली बैल की जबरदस्त ताकत, एक ही वार से हवा में उछाल दिया सड़क पर जा रहे ऑटो रिक्शा को

Bull Attack: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल (Viral Video) होते हैं। इनमें से बहुत से वीडियो वाइल्ड लाइफ से भी जुड़े होते हैं। सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों के जो वीडियो वायरल होते हैं उनमें देखा जाता है कि कई बार जानवर इंसानों पर हमला भी कर देते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में पशु तभी हमला करते हैं जब उन्हें कोई खतरा महसूस होता है या उन्हें बेवजह परेशान किया जाए।

अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली बैल ने सड़क पर जा रहे एक वाहन पर हमला (Bull Attack) कर दिया। इस टक्कर से बैल (Bull) की ताकत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बैल ने वाहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन हवा में उछल गया।

Bull Attack on Auto Rickshaw:

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर रात के समय कुछ वाहन जा रहे थे। उस सड़क से एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) भी गुजर रहा था। उस ऑटो रिक्शा में कुछ लोग बैठे हुए भी नजर आ रहे हैं। तभी सड़क पर एक गौर (जंगली बैल) खड़ा दिखा। बैल के सींग बहुत बड़े नजर आ रहे हैं और बैल भी काफी ताकतवर नजर आ रहा है।

बैल को बीच सड़क पर खड़ा देखकर उस सड़क से गुजर रहे वाहन रुक गए। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने भी ऑटो रिक्शा को रोक लिया। जैसे ही बैल आगे बढ़ने लगा तो लोगों ने अपनी गाड़ियों को बैक लेना शुरू कर दिया। इस पर बैल अचानक भागा और ऑटो रिक्शा पर हमला (Bull Attack on Auto Rickshaw) बोल दिया।

बैल की टक्कर से हवा में उछल गया ऑटो रिक्शा:

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगली बैल तेजी से भागकर आता है और ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारता है। बैल ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ऑटो रिक्शा हवा में उछल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगली बैल अपने सींग से ऑटो रिक्शा पर हमला कर देता है और जोरदार टक्कर मारता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा हवा में खड़ा हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि बैल की टक्कर से ऑटो रिक्शा सड़क पर पलटा नहीं।

फिर से अटैक करने आया बैल:

एक बार टक्कर मारने के बाद बैल सड़क के साइड में चला जाता है लेकिन अचानक से वह फिर ऑटो रिक्शा पर अटैक करने आता है। हालांकि तब तक ऑटो चालक ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बाद गुस्साया बैल सड़क से हटकर जंगल की तरफ भाग जाता है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि कभी भी गौर यानी इंडियन बाइसन (जंगली बैल) को कम समझने की भूल ना करें। उनसे दूरी बनाकर रखें, वरना यह घातक हो सकता है। बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यूजर्स ने याद आया ’नंदी अस्त्र’:

वही कुछ यूजर्स को इस वीडियो को देखकर रणबीर कपूर—आलिया भट्ट की फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ याद आ रही है। दरअसल, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नंदी अस्त्र का एक सीन था। फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ में 5 अस्त्र (वानर अस्त्र , नंदी अस्त्र, प्रभास्त्र, अग्नि अस्त्र, ब्रह्मास्त्र) दिखाए गए थे। इसमें ’नंदी अस्त्र’ भगवान शिव की सवारी नंदी से प्रेरित लगता है।

हालांकि इस अस्त्र का हमारी पौराणिक कथाओं में कोई जिक्र नहीं है। लेकिन फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ में बताया गया था कि भगवान शिव के वाहन नंदी की शक्तियों को इकट्ठा कर ’नंदी अस्त्र’ बनाया गया। उस अस्त्र में कई लाख नंदियों यानी बैलों की शक्ति है। फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ अभिनेता नागार्जुन के किरदार के पास ये नंदी अस्त्र होता है।