Amitabh-Rekha: जब अमिताभ की पार्टी में बिना बुलाए चली गई थीं रेखा, वहां कुछ ऐसा हुआ खुद को बाथरूम में कर लिया था लॉक

July 17, 2024
Amitabh-Rekha when Rekha locked herself in bathroom in Amitabh party
Amitabh-Rekha: जब अमिताभ की पार्टी में बिना बुलाए चली गई थीं रेखा, वहां कुछ ऐसा हुआ खुद को बाथरूम में कर लिया था लॉक
Share

Amitabh-Rekha: बॉलीवुड की प्रेम कहानियों की जब बात आती है तो अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी सबके जहन में आती है। एक वक्त अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इन दोनों की अधूरी प्रेम कहानी के किस्से कई बार सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल जाते हैं।

Amitabh-Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को एवरग्रीन अभिनेत्री माना जाता है। उम्र के इस दौर में भी रेखा बहुत खूबसूरत दिखती हैं। आज भी जब वह किसी इवेंट में जाती हैं तो सबकी निगाहें उन पर टिक जाती हैं। बता दें कि रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड की प्रेम कहानियों की जब बात आती है तो अमिताभ और रेखा की प्रेम कहानी सबके जहन में आती है।

एक वक्त अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इन दोनों की अधूरी प्रेम कहानी के किस्से कई बार सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल जाते हैं। आज हम आपको अमिताभ और रेखा से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक बार रेखा बिना बुलाए अमिताभ की पार्टी में चली गई थीं। लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि रेखा ने खुद को बाथरूम में कैद कर लिया था। जानते हैं इस किस्से के बारे में।

अमिताभ की बर्थडे पार्टी में पहुंची रेखा:

दरअयल, यह किस्सा वर्ष 2002 का है। वर्ष 2002 में महानायक अमिताभ बच्चन अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। उन्होंने एक होटल में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उस पार्टी में ​अमिताभ बच्चन ने अपने खास दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को इनवाइट किया था। यह पार्टी एक बड़े होटल में रखी गई थी। इस पार्टी में रेखा को नहीं बुलाया गया था। हालांकि इनवाइटिड ना होने के बावजूद रेखा वहां फरजाना संग पहुंच गई थीं।

खुद को लॉक कर लिया बाथरूम में:

होटल में अमिताभ बच्चन की बर्थडे पार्टी चल रही थी। रेखा को वहां देखकर पार्टी में मौजूद लोग हैरान रह गए। अमिताभ की पार्टी में रेखा भी आई है यह खबर मीडिया तक भी पहुंच गई। इसके बाद मीडिया के बहुत से फोटोग्राफर पार्टी में पहुंच गए। मीडिया को देखकर रेखा बहुत घबरा गईं। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया। ऐसे में वह दौड़कर बाथरूम में चली गईं और खुद को वहां लॉक कर लिया।

काफी देर तक बंद रहीं बाथरूम में:

हैरानी की बात यह है कि रेखा ने काफी देर तक खुद को उस बाथरूम में लॉक रखा। जब मीडिया होटल चली गई, तब वह बाथरूम से बाहर आईं और तुरंत होटल से चली गईं। खबरों की मानें तो रेखा नहीं चाहती थीं कि मीडिया उनकी और अमिताभ की तस्वीरें लें और उनके बारे में अखबारों में खबरें छप जाए।

बता दें कि एक समय बड़े पर्दे पर अमिताभ और रेखा की जोड़ी काफी हिट रही थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया था लेकिन इनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई।

1973 में हुई थी जया और अमिताभ की शादी:

अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1973 में अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की थी। जया बच्चन से शादी करने से पहले अमिताभ का नाम रेखा के साथ जोड़ा जाता था। वहीं खबरों की मानें तो जया से शादी के बाद भी रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के काफी चर्चे होते थे। बताया जाता है कि जया बच्चन ने रेखा को अपने पति अमिताभ से दूर रहने तक की हिदायत दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Facebook
X (Twitter)