Mobile Battery: मोबाइल चार्जिंग के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलती । हो सकती है जानलेवा

Mobile Battery

Mobile Battery: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम दिनभर में कई बार अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है । हमें बार-बार चार्जिंग की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं? मोबाइल चार्ज करने के दौरान या चार्जिंग के बाद की गई कुछ गलतियां बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं?

यदि इन गलतियों को नजरअंदाज किया जाए। तो इससे न केवल आपका फोन खराब हो सकता है । बल्कि यह आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। इस लेख में हम उन आम गलतियों के बारे में बताएंगे । जो लोग मोबाइल चार्जिंग के दौरान करते हैं और जिससे बैटरी फटने, ओवरहीटिंग, या शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

चार्जिंग के बाद भी फोन Mobile Battery को प्लग-इन छोड़ देना:

बहुत से लोग अपने फोन को चार्जिंग में लगाकर भूल जाते हैं और पूरा चार्ज होने के बाद भी उसे प्लग-इन ही छोड़ देते हैं। यह आदत बैटरी की लाइफ को कम कर सकती है और ओवरचार्जिंग की वजह से फोन में विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचनेके लिए जब बैटरी 90-100% तक चार्ज हो जाए, तो तुरंत चार्जर हटा लें। साथ ही रातभर फोन चार्जिंग पर लगाने से बचें।

Mobile Battery के लिए सस्ते और लोकल चार्जर का इस्तेमाल:

अक्सर लोग अपने फोन के साथ दिए गए ओरिजिनल चार्जर को खो देने के बाद सस्ते और लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं। यह आपकी बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। हमेशा ब्रांडेड और ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें। लोकल चार्जर व डुप्लिकेट चार्जिंग केबल से बचें।

चार्जिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना:

चार्जिंग के दौरान फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी गर्म हो सकती है। इससे आग लगने या बैटरी ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग कम से कम करें। इस समय हैवी गेम्स, वीडियो स्ट्रीमिंग या कॉलिंग से बचें।

हीटिंग बैटरी को नजरअंदाज करना:

अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है। तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन को तकिए या कंबल के नीचे रखने से बचें। अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो चार्जिंग बंद कर दें और उसे ठंडी जगह पर रखें।

चार्जिंग पोर्ट में धूल-मिट्टी का जमाव:

फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल-मिट्टी जम जाने से चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है। यह शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है। चार्जिंग पोर्ट को समय-समय पर साफ करें। पोर्ट की सफाई के लिए हल्के ब्रश या ब्लोअर का इस्तेमाल करें।

मोबाइल बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए टिप्स:

अगर आप चाहते हैं कि आपकी मोबाइल बैटरी लंबे समय तक सही काम करे। और दुर्घटनाओं से बचा जाए । फोन को 0% तक डिसचार्ज होने से बचाएं और इसे 20% से कम होते ही चार्ज पर लगाएं। इससे बैटरी लाइफ बनी रहेगी। हाई क्वालिटी चार्जिंग केबल और एडॉप्टर का इस्तेमाल करें फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें।

अगर दूसरा चार्जर इस्तेमाल कर रहे है, तो उसे ब्रांडेड होना चाहिए। मोबाइल को ठंडी जगह पर रखें| फोन को सीधी धूप में या अत्यधिक गर्म स्थानों पर रखने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। फास्ट चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें क्योकिं इससे बैटरी जल्दी गर्म होती है और उसकी लाइफ कम हो सकती है। फोन में बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स चलने से बैटरी जल्दी खत्म होती है । जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।