Cameron air park: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का हवाई जहाज, ऑफिस भी जाते हैं प्लेन से

Cameron air park

Cameron air park: हर कोई अमीर बनना चाहता है और सबकी ख्वाहिश होती है कि उनके पास एक आलिशान घर हो और एक शानदार गाड़ी हो। वैसे तो आजकल कार और बाइक हर घर में आम बात हो गई है।

जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो अपनी गाड़ी निकालते हैं और चल पड़ते हैं। दफ्तर भी लोग अपनी कार से ही जाते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक जगह ऐसी भी है जहां लोग अपने काम पर कार या बाइक से नहीं बल्कि प्लेन से जाते हैं।

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हर घर में प्लेन हैं।

इतना ही नहीं यह इन लोगों के लिए इतना ही सामान्य है जितना हमारे घरों में कार या बाइक का होना। यहां के लोगों को चाहे ऑफिस जाना हो या किसी और जगह ये लोग अपने प्लेन से ही आते जाते हैं। यह विचित्र गांव Cameron air park अमरीका के कैलिफोर्निया में है।

Cameron air park में हर घर के बाहर खड़े रहते हैं प्लेन:

दरअसल, कैलिफोर्निया स्थित यह गांव अन्य गांवों से बहुत अलग है। इस जगह का नाम Cameron air park है। जैसे हमारे घर के बाहर कारें खड़ी रहती हैं। वैसे ही कैमरन एयर पार्क में हर घर के बाहर प्लेन खड़े मिलते हैं।

इन लोगों को कहीं भी जाना हो, ये अपने प्लने से ही आते जाते हैं। दरअसल, यह गांव उस वक्त चर्चा में आया, जब इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इतना ही नहीं रनवे की तरह इस गांव की सड़के भी काफी चौड़ी हैं।

खुद ही उड़ाते हैं प्लेन:

यहां की सड़के इतनी चौड़ी हैं कि यहां के लोग इन सड़कों को रनवे की तरह इस्तेमाल करते हैं। इस गांव में हर घर के बाहर प्लेन को खड़ा करने के लि गैराज की तरह हैंगर गने हुए हैं। यहां पर ये लोग अपने प्लेन और एयरक्राफ्ट को खड़ा करते हैं।

यहां के लोग खुद ही प्लेन उड़ाते हैं क्योंकि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पायलट हैं। दरअसल, यह एक तरह की फ्लाई इन कम्युनिटी है। ये लोग शनिवार सुबह इकट्ठा होते हैं और साथ में लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं।

124 घर हैं Cameron air park में:

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमरीका में इस तरह के एयर पार्क की संख्या करीब 610 है। इन एयर पार्क में घर-घर में प्लेन मिलेंगे। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के समय जो एयरफील्ड बनाए गए थे, उन्हें बदला नहीं गया। बाद में उन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क में तब्दील कर दिया गया।

इन एयर पार्क में रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं। 2011–2015 के लिए एकीकृत हवाई अड्डा प्रणालियों की राष्ट्रीय योजना ने इस हवाई अड्डे को सामान्य विमानन सुविधा के रूप में वर्गीकृत किया था।

सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर:

रिपोर्ट के मुताबिक 1946 के दौरान अमरीका में कुल 4 लाख पायलट थे। इन पायलटों ने इन एयर पार्क में रहना शुरू किया। बात करें Cameron air park की तो यह साल 1963 में बना था।

इस एयर पार्क में कुल 124 घर हैं। यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं और स्ट्रीट साइन भी एयरक्राफ्ट फ्रेंडली बनाए गए हैं।

प्लेन से ही ऑफिस जाते हैं लोग:

यहां की सड़कों पर हवाई जहाज कारों की तरह चलते आपको नजर आ जाएंगे। इसका कारण यह है कि यहां के लोग ऑफिस भी विमान लेकर जाते हैं। यहां की बहुत चौड़ी हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग अपने विमानों को आराम से नजदीकी एयरफील्‍ड तक ले जा सकें।

सड़कें इतनी चौड़ी हैं कि इन पर एक विमान और एक कार आसानी से साथ-साथ गुजर सके। कैमरून एयरपार्क की सड़कों पर लगने वाले साइन बोर्ड और लेटरबॉक्स सामान्य ऊंचाई से थोड़ा नीचे लगाए जाते हैं, ताकि विमान के विंग से उन्हें या विमान को कोई नुकसान न पहुंचे।